फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) में बेरमो के युवा विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jay mangal) (अनुप सिंह) ने 30 अप्रैल को विधायक मद के योजनाओं कोरोना (कोविड -19) प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार बाँधडीह दक्षिणी पंचायत के डाहीटाँड़ स्थित अयान स्टील मुख्य सड़क से अबुल हुसैन के कूप तक पीसीसी पथ निर्माण, गायछंदा पंचायत में पाथुरिया मंगली हटिया में शेड निर्माण, भस्की पंचायत में सुसारी टोला खेत में गार्डवाल निर्माण, तांतरी दक्षिणी पंचायत के निर्मलडीह में चबूतरा चौक से लेकर हरीश चंद मांझी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, तांतरी दक्षिणी पंचायत के परसाडीह में शिकारी माँझी के घर से लेकर नहर किनारे तक पीसीसी पथ निर्माण, बाँधडीह दक्षिणी पंचायत में ऊपर टोला सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के बगल में शेड निर्माण, बाँधडीह दक्षिणी पंचायत में एनएच- 23 से काशीनाथ के घर तक ढक्कन सहित नाली का निर्माण योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सिंह ने सभी लोगो से आग्रह किया कि रहिवासी अपने घरों में रहें। सुरक्षित रहे। बहुत आवश्यक हो तभी घर से मास्क पहनकर ही निकले एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करें।
383 total views, 1 views today