एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान के सदाबहार एवं मजबूत आवाज संघर्ष के साथी मनोज राय को मतदाता गंगापुर पंचायत (Ganga Panchayat) से मुखिया बनाकर इतिहास रचेंगे।
उक्त बातें समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर के आजाद चौक, तीन बटिया, पछिआरी टोला आदि जगहों पर जन संपर्क अभियान के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा।
सभा के दौरान मतदाताओं ने पूर्व प्रतिनिधि द्वारा आवास, शौचालय, जमीनी कागज, मनरेगा, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार की शिकायत सुनने के बाद मतदाताओं को संबोधित करते हुए कॉ सिंह ने कहा कि समाज को साथ लेकर बैठक के माध्यम से शिक्षा-चिकित्सा, रोजगार योजना पर मजबूती के काम करने की घोषणा की।
इस दौरान गायक मनोज कुमार सिंह, नंदू महतो, राम मुनेशर पासवान, शिवशंकर पासवान, उत्तम दास, राजू कुमार, राम कुमार, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।
262 total views, 2 views today