नगर परिषद हाजीपुर जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी से बना नरक परिषद

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali District) मुख्यालय हाजीपुर जहां के नित्यानन्द राय केंद्र की मोदी सरकार में राज्य मंत्री है। जहाँ से राम विलास पासवान लगातार सांसद और केंद्र में मंत्री रहे।

वर्तमान में उनके भाई पशुपति कुमार पारस केंद्र में मंत्री हैं। हाजीपुर विधानसभा 25 वर्षो से लगातार भजपा के विधायक (BJP MLA) देता रहा है, फिर भी हाजीपुर नगर पुरी तरह से नरक बना हुआ है।

इसके लिये यहां की जनता भी कम दोषी नही है, क्योंकि चुनाव के समय जनता आँख मुंदकर मोदी, जात-धर्म के नाम पर अपना वोट देती रही है। जिस वजह से जन प्रतिनिधि भी सिर्फ चुनाव के समय आते है। गत एक वर्षो से हाजीपुर की जनता सड़को पर गन्दी नाली के पानी के साथ समय गुजार रही है। रहिवासियों के अनुसार हाजीपुर नगर परिषद की पहचान नरक परिषद हो गयी है।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर रेलवे स्टेशन (Railway station) के समीप शिवाजी द्वार से नगर परिषद कार्यालय तक जाने वाली बाग दुल्हन रोड वार्ड नं 21 और 22 में पड़ता है। वार्ड 22 के वार्ड आयुक्त कभी कभी तो इस रोड के नाले की सफाई करवा देते हैं, लेकिन 21 नंबर वार्ड आयुक्त कभी दर्शन ही नही देते।

उनका आरोप है कि इस रोड के लोग उन्हें वोट नही देते हैं। स्थानीय लगभग दर्जनभर रहिवासियों के अनुसार नगर की सफाई व्यवस्था एनजीओ के हांथ में है। एनजीओ की 21 और 22 नंबर की कचरा गाड़ी इस रोड में आती जरुर है, लेकिन सड़क पर पड़े कचरे को नही उठाती। एक बार राउंड लगा के चली जाती है।

रहिवासी बताते हैं कि इस रोड की नाली की सफाई नही हुई, जिससे नाले का पानी सड़क पर बहते हुई लोगो के घरों में जमा है। दीपावली के पहले भी इस रोड के नाले सफाई नही किया जा सका है अब छठ पर्व में भी छठ व्रतियों को इसी गन्दे नाले की पानी से गुजरना होगा।

आखिर कब कुन्भर्णी तंद्रा से जागेगी नगर परिषद हाजीपुर? कब जनप्रतिनिधियों को इसका खयाल आएगा, ताकि यहां के रहिवासियों को सुकून मिल सकेगा।

 519 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *