अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका बैंक मोड़ के पास 13 मई को एक अंनियत्रित टेंकलोरी ने आगे जा रहे अज्ञात वाहन को पिछे से ठोकर मार दिया। जिससे टेंकलोरी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से बगोदर पुलिस (Bagodar police) ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। घायल चालक का नाम रजय यादव बताया जाता है।जो ग्राम-लक्षमणपूर, थाना नंदगंज जिला-गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेंकलोरी बगोदर की ओर से बरकट्टा की ओर जा रही थी। इस दौरान उसी दिशा मे आगे जा रहे एक अज्ञात ट्रक को अटका बैंक मोड के पास टेंकलोरी ने पिछे से जोरदार ठोकर मार दिया। इससे टेंकलोरी का अगला हिस्सा के परखच्चे उड़ गये और चालक केविन फंस गया। स्थानीय रहिवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला।
243 total views, 1 views today