छापामारी दल द्वारा सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के 86 दुकानों की जांच

जांच के क्रम में अर्थदण्ड के रूप में कुल 3200 रूपये की वसूली

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नशा मुक्ति अभियान को लेकर 26 अगस्त को बोकारो शहर के सेक्टर-4 स्थित दुकानों में औचक छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में कुल 86 दुकानों की जांच के दौरान प्रतिबंधित गुटखा बेचने के आरोप में 32 सौ रूपये अर्थदंड वसूला गया।

जानकारी के अनुसार सेक्टर चार थाना प्रभारी अजय प्रसाद के निर्देश पर सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA-2003) की धारा 4 व 6ए, 6बी के तहत नियमित जांच अभियान के तहत जिला छापामारी दल के सदस्य मो. असलम द्वारा थाना क्षेत्र के कुल 86 दुकानों की जांच की गई, जिसमें 18 दुकानों/ व्यक्तियों द्वारा कोटपा कानून उल्लघंन करते हुए पाया गया, जिनसे अर्थदण्ड के रूप में कुल 3200 रूपये की वसूली की गई।

छापामारी दल में शामिल जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा बताया गया कि सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में चल रहे कोचिंग सेन्टर व स्कूल के आसपास जितने भी दुकाने हैं उनकी विशेष रूप से जांच की गई। साथ ही केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, डीपीएस व मिथिला स्कूल के पास जांच अभियान चलाया गया।

जिला परामर्शी के अनुसार किसी भी विद्यालय के चहार दिवारी के 100 यार्ड या 300 फिट के रेडियस में कोई तम्बाकू बेचता है, ऐसे सारे लोग कोटपा 2003 की धारा 6बी का सीधे उल्लंघन करते हैं। देखा गया कि बार बार समाचार के माध्यम से सभी को अवगत कराया जा रहा है कि वह अपने दुकानो पर सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद का प्रचार प्रसार का पोस्टर न लगायें।

फिर भी कुछ दुकानदार अभी भी दुकानों पर उक्त सामग्री बेच रहे है। उन्हें सावधान रहने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्लोबल यूथ सर्वे 2019 के अनुसार 5.1 प्रतिशत ऐसे बच्चे है जो 13 से 15 आयु वर्ग में कोई न कोई तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करते हैं।

जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह द्वारा बताया गया कि प्रतिबन्धित तम्बाकू उत्पाद को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह आगे भी चलाया जाता रहेगा।

उन्होंने कहा कि बार बार दुकानदारो से अनुरोध करने के बाद अभी भी देखा जा रहा है कि कुछ लोग स्कूल व कोचिंग सेन्टर के पास तम्बाकू उत्पाद चोरी-छिपे बेच रहे हैं। यह किशोर व युवा के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है।

मेरा सभी दुकानदारों से अपील है कि वह स्कूल व कोचिंग सेन्टर के पास तम्बाकू न बेचे, अन्यथा आगे और कठिन कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर छापामारी दल में सेक्टर 4 थाना से ए. राजा व उनकी टीम स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *