झारखंड के भले के लिए केंद्र में इंडिया गठबंधन जरूरी-मुख्यमंत्री

गिरिडीह सीट के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो ने किया नामांकन

बोकारो के मजदूर मैदान में आयोजित सभा में सीएम सहित कई कई दिग्गज शामिल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र विजया जाधव* के समक्ष 6 मई को इंडिया गठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पार्टी प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सेट में नामांकन पर्चा भरा।

इस अवसर पर इंडिया गठबंधन उम्मीदवार मथुरा महतो के समर्थन में बोकारो के सेक्टर पांच स्थित मजदूर मैदान में महती सभा का आयोजन किया गया।

सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोगता, मंत्री बेबी देवी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा देवी, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, यशोदा देवी, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी सहित इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से जुड़े दर्जनों नेतागण उपस्थित थे।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि जिस जमीन की खरीद बिक्री नहीं हो सकता है उस जमीन घोटाला के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा एक साजिश के तहत पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झूठा केस में फंसाकर जेल भेजने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के भले के लिए केंद्र में इंडिया गठबंधन जरूरी है। इसलिए वे यहां के जनमानस से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगने आये है।

सीएम सोरेन ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार के कार्यकाल में ग्यारह लाख गरीबों के लाल कार्ड को रद्द करने का काम किया गया है। गरीब के बच्चे नहीं पढ़ सके इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को बंद करने की साजिश की गयी थी। पीएम इंदिरा आवास राशि को रोक दिया गया।

उनकी सरकार आने के बाद झारखंड पुनः विकास की पटरी पर दौड़ने लगा था कि केंद्र के इशारे पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने का काम किया गया है। इसके बावजूद उन्होंने राज्य के 50 वर्ष से उपर के आदिवासी, दलित, गरीब महिला पुरुष को पेंशन चालू कराने का काम किया है।

मंत्री सत्यानंद भोगता तथा बेबी देवी ने कहा कि यहां की जनता इंडिया गठबंधन को जिताकर दिल्ली भेजने का काम करे, ताकि राज्य की जनता की आवाज पुरा देश जान सके और जुमलेबाजों के झूठ का पर्दाफाश किया जा सके।

मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल तथा बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि झारखंड के लिए कुछ अच्छा सोचने वाले जयराम महतो को एनडीए प्रत्याशी के इशारे पर परेशान करने की साजिश की जा रही है। विधायकों ने कहा कि वर्तमान सांसद ने अपने पांच साल के कार्यकाल में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की जनता के बारे में नहीं सोंचकर केवल हित में कार्य किया गया।

जिससे जनता सांसद चौधरी को पुरी तरह नकारने का काम कर रही है। यही कारण है कि चौधरी अपनी हार के डर से यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। अब जनता की अदालत आगामी 25 मई को उनके विरुद्ध मतदान कर उन्हें सजा देने का काम करेगी।

उपस्थित नेताओं ने महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की। संचालन झामुमो बोकारो जिला सचिव जयनारायण महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने की।

बताया जाता है कि प्रचण्ड गर्मी के कारण सभा में अपेक्षा से काफी कम भीड़ जुटी, वहीं सभास्थल के समीप पेयजल की व्यवस्था के बावजूद गर्म पानी उपलब्ध होने के कारण भीड़ प्यासी रह गयी। आधा से अधिक कुर्सियां खाली रह गया। कुल मिलाकर सभा संतोषजनक रहा।

 99 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *