अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में इलेक्ट्रिकल ने कब्जा जमाया

सेल कामगारों को शारीरिक व मानसिक रूप से फीट रखने के लिए किक्रेट का आयोजन-गिरी

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum district) के हद में गुवा स्थित सेल प्रबंधन द्वारा आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में इलेक्ट्रिकल ने ईएमई-1 को 9 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता व उप विजेता टीम को गुवा के सीजीएम बी. के. गिरी ने ट्रॉफी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

गुवा के मुख्य मैदान में बीते 9 जून को खेले गये इस फाईनल मुकाबले में ईएमई-1 ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 6 विकेट खोकर 99 रन बनाये। इसमें शशि सांडिल ने सर्वाधिक 12 गेंद पर 28 रन, वीरेन्द्र सिंह ने 16 गेंद पर 17 रन तथा सुशील कुमार ने 11 गेंद पर 16 रन बनाये।

उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर 9.2 ओवर में हीं 103 रन बनाकर जीत प्राप्त कर ली। इसमें टीम के कप्तान विजय बहादुर ने 39 गेंद में नाबाद 71 रन तथा रमेश कुमार ने 13 गेंद में 19 रन बनाये। विजय बहादुर को मेन औफ द मैच चुना गया।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें ईएमई-1 एवं ईएमई-2, जेनरल आफिस, इलेक्ट्रिकल, ओएचपी-1 एवं ओएचपी-2, कॉन्ट्रेक्टर, सीआईएसएफ, माईनिंग, एचआरडी/सिविल, मेडिकल एवं एसआईएस की टीमें शामिल थी।

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये सेल के सीजीएम बिपीन कुमार गिरी ने कहा कि अंतर विभागीय इस खेल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सेलकर्मियों व सेल से जुड़ी संस्था में कार्य करने वाले कामगारों को शारीरिक व मानसिक रूप से फीट रखना है।

उन्होंने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ लोगों का तनाव कम होता है एवं आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। गुवा प्रबंधन पिछले कुछ वर्षों से तमाम प्रकार के खेलों का आयोजन कर खेल व खिलाड़ियों को बढा़वा देने का कार्य कर रहा है। आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान महाप्रबंधक नारायण पंडा, सीआईएसएफ के उप समादेष्टा डी. डी. देवांगन, दीपक प्रकाश, प्रकाश चन्द्रा, देवाशीष गांगुली, सी. बी. कुमार, रिषी कुमार आदि दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 111 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *