प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके (B&K) और कथारा एरिया में विश्वकर्मा पूजा सरकार का कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर फैक्ट्री, कोलियरी सब-स्टेशन, ट्रांसपोर्टर ट्रक, बस, गैराज सहित मशीनों, उपकरणों आदि की पूजा की गई।
इस अवसर पर करगली वाशरी, सब स्टेशन, ढोरी सब-स्टेशन, जीएम ऑफिस, जीएम ऑफिस करगली, आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, सर्वेश्वरी सहित सैकड़ों जगह में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।
पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय और बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से ही बिजनेस में तरक्की और उन्नति मिलती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा से करें, ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो सके।
ढोरी जीएम एम के अग्रवाल, बीएंडके जीएम एम के राव, कथारा जीएम एम के पंजाबी, ट्रांसपोर्टर विवेक पांडेय, उर्फ रिशु पांडेय, ट्रांसपोर्टर विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र प्रताप, अशोक सिंह, रोहित सिंह, गुड्डू सिंह, अभियंता एस एस सिंह व बीके सिंह, श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार सिंह, आर उनेश, शिवनंदन चौहान, साधु बाउरी, राकेश शर्मा, श्रीकांत मिश्रा, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, उत्तम सिंह, आदि।
परवेज, आशुतोष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, गोपाल नायक, ललन कुमार, राहुल कुमार, चिंतामन महतो, संजय जयसवाल, मिहिर बाउरी, उदय सोरेन, महादेव दास, लालू केवट, अर्जुन राम, हरी बाबू लंका, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद मुस्तकीम, मुकेश कुमार, रामेश्वर महतो, धीरज कुमार, सिराज खान, प्रदीप बाउरी, मुन्ना कुमार आदि ने जगह-जगह जाकर देवशील्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा के शमक्ष प्रार्थना किया।
224 total views, 1 views today