एस.पी.सक्सेना/बोकारो। महावीर जयंती के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरिडीह बाजार स्थानकवासी जैन संघ द्वारा 8 सितंबर को भगवान महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर खासकर अष्टयामी पर्यूषण महापर्व के मौके पर जरिडीह बाजार में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यहां मुख्य रूप से क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी व् समाजसेवी गिरीश भाई कोठारी, जैन सोसायटी (Jain Society) के झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश दोशी उर्फ राजू भाई के अलावा परेश दोशी, महेश वोरा, जयंत भाई, हरीश भाई, परेश कोठारी, परेश शाह,आदि।
छन्नू भाई, हरमेश, राजू वोरा, चेतन कोठारी, यशवंत मेहता, दिनेश मेहता, अल्पा दोशी, सुनीता दोशी, डिम्पल दोशी, जस्मिना कोठारी, पप्पू संचेती, रीता कोठारी, पायल शाह, पुनम मेहता, मालती मेहता आदि उपस्थित होकर भगवान महावीर जन्म जयंती को सफल बनाया।
319 total views, 4 views today