विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में मोदी टोला रहिवासी कौशल्या देवी की अकास्मिक निधन पर 8 सितंबर को शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों गोमियां के अलग-अलग पंचायतों में कई लोगों का आकस्मिक निधन हो गया था। जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि बीते माह 24 अगस्त को वज्रपात से गोमियां मोदी टोला रहिवासी कौशल्या देवी की मृत्यु, आदि।
3 सितंबर को बोकारो थर्मल कोनार नदी में मछली मारने के क्रम में साड़म रहिवासी लटटू केवट, होसिर लरैया रहिवासी कपूरचंद की रेलवे लाइन में मौत से दुखी शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया एवं दुख व्यक्त किया। सभी परिवारों को खाद्य सामग्री सहित आर्थिक सहयोग करते हुए, हमेशा उनके सुख-दुख में साथ रहने की बात कही।
वहीं कथारा रहिवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं समाज सेवी विश्वनाथ राज कि 7 सितंबर को आकस्मिक निधन से पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह सहित कार्यकर्ताओं में शोक की लहर व्याप्त है।
आगे सिंह ने कहा कि एक होनहार युवा समाजसेवी को हमने खोया है। समाज को हमेशा इनकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को परमेश्वर अपनी चरणों में जगह दे और शोकाकुल परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
शोक व्यक्त करने वालों में जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह, गुल शरीफ, समाजसेवी शेखर प्रजापति, केदारनाथ पंडा, अरुण कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य जगदीश स्वर्णकार उर्फ मुखियाजी, सूरज लाल सिंह, सनत कुमार प्रसाद, मोहन चौधरी, अजीत कुमार सहाय, अनिल रवानी, देवकीनंदन, गोपाल राम, अधिवक्ता मनबोध कुमार डे, रोहित ठाकुर, जगदीश सिंह, मूलचंद केवट, अनिल प्रजापति, सुनील करदार, मनोहर मुंडा, आकाश कुमार आदि शामिल थे।
431 total views, 3 views today