विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत में मुखिया फंड से खराब समरसेबल की मरम्मती किया गया। मौके पर उपस्थित समाजसेवी दुलाल प्रसाद (Dulal Prasad) ने कहा कि जन समस्या से जुड़े कार्य के लिए मुखिया हमेशा तत्पर रहेगी।
जानकारी के अनुसार पलिहारी गुरूडीह ग्रामीण बैंक स्थित पुराना सिनेमा हॉल गोमियां के समीप स्थानीय मुखिया ललिता देवी ने मुखिया फंड से डीप बोरिंग में खराब समरसेबल मशीन को बनवाने का काम कर रही है। स्थानीय रहिवासियों ने मुखिया के समक्ष पानी की समस्या लेकर खराब मशीन की स्थिति से अवगत कराया था। इस बोरिंग से आसपास के करीब दो सौ रहिवासी पानी की कमी को पूरा करते हैं। इसके बनने से बहुत हद तक यहां के रहिवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। चूंकि गर्मी दस्तक दे रही है, इसलिए उन्हें पानी के लिए कहीं भटकना ना पड़े। इसलिए इसे बनवाने का काम समाजसेवी दुलाल प्रसाद की अगुवाई में किया जा रहा है।
इस संबंध में समाजसेवी प्रसाद ने कहा कि खराब मशीन बनवाने का काम 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से मुखिया फंड के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन समस्या से जुड़े कार्य के लिए मुखिया हमेशा तत्पर रहेगी। मौके पर बंटी नायक, मोहित कुमार, अविनाश गुप्ता, रिंकू गुप्ता, कालू ठाकुर आदि उपस्थित थे।
425 total views, 2 views today