अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)। बगोदर पुलिस (Bagodar Police) ने बीते 10-11जनवरी की रात में बेको मुर्गीय टोंगरी के एनएच दो पर खडी ट्रक संख्याNL 01K /1455 में चालक का शव अर्धनग्न स्थिति में ट्रक की केबीन में मिली थी। जिसके बाद से ही बगोदर पुलिस प्रशासन इस हत्या की गुथी को सुलझाने में लगी थी और 3 फरवरी को इस गुत्थी को सुलझा ही लिया गया।
पुलिस के अनुसार उक्त ट्रक चालक प्रदीप कुमार (Said truck driver Pradeep Kumar) जो आसनसोल ग्लास फैक्ट्री छाता पत्थर जिला पश्चिमी वर्द्धमान पश्चिम बंगाल का निवासी था। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिया गया था। साथ हीं कागजात, रुपये और चालक का मोबाइल गायब पाया गया था। इस सबंध में बगोदर थाना कांड संख्या 12/21 धारा 302/34 भादवि के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया था। जिसमें बगोदर पुलिस ने टीम गठित कर इस कांड का उदभेदन करते हुए चालक की हत्या करने वाले अपराधी गौरव पासवान पिता रविकान्त पासवान साकिन पुनामा थाना वजीरगंज जिला गया बिहार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त औजार लोहे का रड एवं मृतक का मोबाइल वोटर कार्ड आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद किया गया। यह जानकारी गिरिडीह पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी। जिसमें सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बगोदर सरिया इन्सपेक्टर दिनेश कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमाार सिंह, रजनीश कुमार सिंह आदि शामिल थे।
411 total views, 1 views today