अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर स्थित लोकसेवा आश्रम में 9 सितंबर को भगवान शनि एवं भगवान सूर्य की पूरी निष्ठा और वैदिक मंत्रों के साथ पूजा की गयी।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर तथा शनि देव मंदिर में सांध्यकालीन आरती में घंटे बज रहे थे। नगाड़ा की आवाज वातावरण को ध्वनित कर रही थी। झाल और करताल की ध्वनि भी गूंज रही थी। आरती पूजन के बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष एवं लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णुदास उदासीन की उपस्थिति में मंदिर के अर्चक अनिल झा ने सूर्य मंदिर एवं शनि मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना व आरती का कार्यक्रम संपन्न कराया। इसके अतिरिक्त आश्रम में स्थापित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना आरती गायन श्रद्धापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर सारण जिला से सटे वैशाली जिला के हद में लालगंज प्रखंड के चांदी गांव निवासी रंजन सिंह एवं किरण कुमारी ने आज के प्रसाद का भार अपने ऊपर लिया था। पति-पत्नी स्वयं अपने हाथों से आरती के पश्चात उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया। साथ साथ आरती पूजन बाबा भगेश्वर नाथ, भगवान श्रीहरि विष्णु एवं माता पार्वती का भी किया गया।
इस खास अवसर पर आश्रम के विधि सलाहकार अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, अधिवक्ता अभय कुमार सिंह, राजनंदन शर्मा, अनिल सिंह गौतम, अजय कुमार, सूरज सिंह चौहान, रविशंकर कुमार, आशु सिंह, सोनी कुमारी, राजू सिंह, संजीव कुमार सिंह डब्लू, विराट सोलंकी, भाजपा नेत्री बबिता सिंह (वैशाली), स्थानीय रहिवासी सत्तन शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा आदि की सहभागिता रही।
215 total views, 2 views today