प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सीएचसी के अधीनस्थ चांदो में संचालित एचडब्ल्यूसी (उप स्वास्थ्य केंद्र) में 16 मई को स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए गये। यहां एनक्यूएएस टीम द्वारा राष्ट्रीय प्रामाणिकता एसिसमेंट विभागीय स्तर पर किया गया।
जानकारी के अनुसार टीम में एक्सटर्नल एसिसियर डॉ तेज कुमार माथुर, डॉ हिमांशु जैसवार, डॉ ज्योति लाल, सीएचसी प्रभारी डॉ कुंदन राज, डीपीडब्लू प्रदीप सिन्हा, बीपीएम तापेश्वर सिंह, मधुमिता, छात्रधारी महतो, उमेश कुमार ठाकुर, सीएचओ नीलम कुजूर, शीला कुमारी, एएनएम कुमारी मुक्ता, बीटीटी सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी,सहिया रुक्मिणी, ममता, पार्वती, कमला, विशाखा ,रेखा, कजली, बसंती, आलोमुनि, मीना, गीता आदि उपस्थित थी।
298 total views, 1 views today