एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के पटेलनगर मे 10 मई को जिफी हेल्थ धनमंती ई-क्लिनिक का शुभारम्भ किया गया।
धनमंती ई-क्लिनिक उद्घाटन के अवसर पर प्रोपराइटर रोहित राज के नेतृत्व में 200 गणमान्य जनों का नि:शुल्क बॉडी चेकअप किया गया। जिसमें 10 एवं 11 मई को मुफ्त ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, ब्लड, ऑक्सीजन इत्यादि जांच के साथ दिल्ली मुंबई, पुणे, पटना, सिलीगुड़ी जैसे महानगर के बड़े डॉक्टरों से मुफ्त सलाह दिया जाएगा।
इस अवसर पर ई-क्लिनिक के प्रॉपराइटर द्वारा बताया गया कि ज़िफी 200 टैबलेट एंटीबायोटिक से संबंधित है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।
बताया गया कि यह रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट के इन्फेक्शंस में असरदार है जैसे न्यूमोनिया, यूरिनरी ट्रैक्ट, कान, नेज़ल साइनस, गले और कुछ यौन संचारित रोग शामिल है। इस अवसर पर सैमसंग स्मार्ट प्लाजा फुसरो के प्रोपराइटर पिंटू सिंह, कोयला व्यापारी अभय कुमार सिंह, मनोज सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
174 total views, 2 views today