धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी का विस्तार हेतु मार्क्सवादी समन्वय समिति के द्वारा 18 दिसंबर को सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में प्रखंड नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष हेतु चयन किया गया।
बैठक में सभी के सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए नरेश कुमार, सचिव भागीरथ महतो तथा कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार का चयन किया गया।
सम्मेलन जिला प्रभारी नागेश्वर महतो के अगवाही में प्रोग्राम को सफल किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि आरडी मांझी एवं मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य राजेंद्र गोप, टाटीझरिया प्रखंड सचिव सुरजदेव हेंब्रम,दारू प्रखंड के अध्यक्ष राम ब्रिज सिंह, जगजीवन भाई पटेल, आदि।
सोमर महतो, छोटी महतो, शीला देवी, भागीरथ महतो, बालेश्वर महतो, भागीरथ कुमार, पप्पू कुमार, छोटू कुमार, लक्ष्मी देवी इत्यादि प्रखंड के भेलवारा, खरना, नवादा एवं बकसपुरा पंचायत के हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।
249 total views, 1 views today