विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र का दौरा कर जिला परिषद प्रत्याशी मांग रहे हैं जन समर्थन। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशियों के दौरे भी सघन होते जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनावी दौरे के क्रम में कई प्रत्याशी जन समर्थन मांगते दिख रहे है। इसी क्रम में 7 मई को जिला परिषद भाग संख्या 4 की प्रत्याशी अनिता देवी अपने सघन दौरे के क्रम मे महिलाओं एवं पुरुषो से जन समर्थन माँगती दिखी।
दौरे के क्रम मे प्रत्याशी अनिता देवी गोमिवन प्रखंड के हद में सरहचिया, होसिर दर्जी मोहल्ला, तुलबुल, पटवा टोला, नीम टोला जाकर सभी महिलाओ एवं बुजुर्गो से मिलकर आशीर्वाद लिया।
मौके पर समाज सेवी महादेव प्रजापति, अनिल प्रजापति, संध्या रानी, प्रदीप साहु, अनिल वर्णवाल, मुरली केवट, प्रदीप प्रजापति, परमानंद प्रजापति, अशोक पाठक, सनत प्रसाद, दिनेश प्रजापति, हरि महतो, राहुल जैन, विनोद कुमार, जितेंद्र साहु, दिलिप डे सहित दर्जनो समर्थक मौजूद थे।
298 total views, 1 views today