एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के दरगाह रोड मस्जिद के पास 19 अप्रैल को चंदा मामा वस्त्रालय एंड रेडिमेड दुकान का उद्धघाटन किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो. फूलो, मो. नूरो, मो. गुलाब समेत अन्य गणमान्यों समेत प्रोपराइटर मो. जाहीद ने विधिवत फीता काटकर दुकान का उद्घघाटन किया।
मौके पर दुकान के प्रोपराइटर मो. जाहीद ने कहा कि यह दुकान ग्राहकों को सही कीमत पर पसंदीदा कंपनी के कपड़े एवं रेडिमेड वस्त्र उपलब्ध कराएगी। समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में पसंदीदा कंपनी की हरेक प्रकार के कपड़े ग्राहकों को सही कीमत पर उपलब्ध कराने की योजना सराहनीय कदम है।
उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे एक बार अवश्य इस दुकान में पधार कर सेवा का मौका दें। दूसरे दुकानों से तुलना करें एवं पुनः स्वविवेक के आधार पर खरीदारी करें।
284 total views, 1 views today