प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। ओड़िया समुदाय के लोगों द्वारा ओड़िया नववर्ष सह महाबीशुब पोना संक्रांति 15 अप्रैल को गुवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही जगन्नाथ मंदिर एवं कुसुमघाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।
पोना संक्रांति के अवसर पर रहिवासियों ने प्रातः कारो नदी में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद पुजारी जितेंद्र पंडा द्वारा मंदिर प्रांगण में तुलसी के पौधे के ऊपर बसंतरा मटका टांगने का रस्म अदा किया गया। काफ़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बेल और छेना से निर्मित पोना शरबत का लुप्त उठाया।
मंदिर के पुजारी ने इस संदर्भ में कहा कि इसमें कई औषधीय गुण विधमान होने के कारण पोना भोग क़ा सेवन गरमी के दिनों में लाभदायक होता है। मौके पर स्मृति रंजन स्वाईं, सुभाष पुष्टी, संतोष बेहरा, दिब्य सिंह पंडा, राजू, प्रियांशु ,आशुतोष एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।
199 total views, 2 views today