सामाजिक सहभागिता एवं जागरूकता से ही होगा बेहतर कार्य-एसडीओ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बॉक्स सर्वेक्षण 2021 को लेकर 12 जनवरी को चास नगर निगम कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह (Subdivisionl Chas shashi prakash singh) तथा अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम शशि प्रकाश झा के नेतृत्व में उक्त बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में चास नगर निगम को बेहतर स्थान दिलाने में सामाजिक सहभागिता तथा आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। नगर निगम के कार्यों के साथ-साथ क्षेत्र के लोग जागरूक होकर स्वच्छता में निगम का हाथ बताएं तो चास नगर निगम बेहतर स्थिति में आ सकता है। कूड़े के उठाव से लेकर इस के निष्पादन हेतु आम लोगों की सहभागिता के साथ-साथ उनका सहयोग भी चास नगर निगम को अपेक्षित है। तभी हम स्वच्छता के सर्वे में बेहतर स्थान पा सकते हैं।
अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का आयोजन किया जा रहा है ताकि इसके माध्यम से देश के स्वच्छ शहरों को रैंकिंग दिया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में चास नगर निगम को बेहतर स्थान दिलाने हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी इंडिकेटर बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने निगम क्षेत्र के एनजीओ एवं समाजसेवी संस्थाओं को सर्वेक्षण में बेहतर स्थान दिलाने हेतु अपने-अपने प्रस्ताव चास नगर निगम को समर्पित करने की बात कही।
बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सांडिल, अंचल पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्वीवेदी, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक पूनम मिंज, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बोकारो सहित चास थाना प्रभारी व् नगर निगम क्षेत्र के कई समाजसेवी उपस्थित थे।
321 total views, 3 views today