कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोतागण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर में बीते दिनों काली पूजा समापन और खिचड़ी भोग आयोजन के बाद बीते 11 नवंबर की रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पूजा समिति कथारा चार नम्बर के पदाधिकारियों द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम स्थानीय अम्बेडकर पार्क में आयोजित कराया गया। जिसमें रांची, बोकारो सहित कई जगह के कलाकारों ने अपने कला से श्रोताओं का मन मोहने का कार्य किया। जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन स्वांग कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी और जारंगडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर ज्योत पूजा के यजमान अजय कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी अर्चना सिंह मंदिर प्रांगण से माता रानी का ज्योत पूरे विधि विधान से पूजा के पश्चात जुलूस और जयकारा के साथ अम्बेडकर पार्क स्थित जागरण स्थल लाकर स्थापित किया। इसके बाद कलाकारों द्वारा भक्ति गीत कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया। इस अवसर पर पूजा समिति के सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, सहायक सचिव शशि कुमार, उपाध्यक्ष विक्की चौहान सहित समिति के विभिन्न सदस्यों ने इस दौरान अहम भूमिका निभाई।
भक्ति जागरण में कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति से कलाकारों ने रात भर शमा बांधे रखा। उपस्थित श्रद्धालुओं ने इसका भरपूर आनंद उठाया और रातभर झूमते रहे। कलाकारों में मुख्य रूप से भक्ति गीत गायिका पायल बनारसी, पूजा प्रियंका, गायक सरोज लख्खा, राहुल सिंह, सदानंद मुखर्जी ने कर्णप्रिय आवाज़ में भजन की प्रस्तुति की।
वही पैड पर गुड्डू कुमार, नाल पर संदीप कुमार, ऑर्गन पर गौरव कुमार, ढ़ोल पर रमेश कुमार और बैंजो पर असलम थे।यहां कथारा चार नंबर मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा पूजन कार्य कराया गया। यजमान के रूप में अजय कुमार सिंह और अर्चना सिंह द्वारा पूरे विधि से पूजा किया गया। वही सोनू पांडेय और रवि पांडेय द्वारा ज्योत पूजा किया गया।
पूजा को सफल बनाने में समिति के सचिव विजय कुमार सिंह, सीएस प्रसाद, संतोष सिन्हा, राजीव पांडेय, शशि कुमार, विक्की चौहान, सुजीत मिश्रा, मुकेश कुमार सिंह, रवि चौहान, पवन कुमार सिंह, शंकर मेहता, नवीन कुमार, विजय चौहान, अविनाश चौहान, दिलीप कुमार, चाणक्य मास्टर, आशीष गिरि, अभिषेक कुमार उर्फ़ पप्पू, श्रीकांत मेहता, छोटू कुमार, अमिताभ शाही, लक्की सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
53 total views, 6 views today