आरसीएफ पुलिस और हाउस ऑफ फ्रीडम का नशा मुक्ति अभियान

फेरीवाले और नशाखोरों की खैर नहीं, लपेटे में आये तो होगी जेल

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिवाजी महाराज की जयंती, माहे रमजान शरीफ और लोकतंत्र के महापर्व को देखते हुए आरसीएफ पुलिस के सहयोग से हाउस ऑफ फ्रीडम द्वारा एक तरफ नशा मुक्ति अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया। वहीं दूसरी तरफ सड़कों को बाधित करने वाले फेरीवालों पर जम कर कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी कृष्णा पवार और उनकी पूरी टीम के साथ हाउस ऑफ फ्रीडम की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती मनीषा गायकवाड, सेवानिवृत्त एपीआई काउंसलर बबन सनप और रोहन गायकवाड़ शामिल हुए। यह कार्रवाई सुरक्षा के मद्देनजर आरसीएफ पुलिस परिसर के म्हाडा कॉलोनी जे प्लॉट, बिल्डिंग नंबर 12 से 16 भारत नगर आदि इलाकों में किया गया। ताकि आम नागरिकों को कहीं आने जाने में तकलीफ न हो। इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि इस अभियान में क्षेत्र से 70 से 80 वर्ष के पुरुष और महिलाएं भी शामिल थीं।

खबर के मुताबिक मौजूदा समय में युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी के कारण समाज का बड़ा तबका परेशान है, इसे लेकर लगातार पुलिस स्टेशन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिकायतें की जा रही हैं। इसे देखते हुए आरसीएफ पुलिस ने स्थानीय सामाजिक संस्था हाउस ऑफ फ्रीडम के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाया।

इस अभियान में समाज से जुड़े उपस्थित महानुभावों ने अपना -अपना विचार व्यक्त किया। नशा विरोधी जागरूकता अभियान में उपस्थित महिला-पुरुषों को नशीली दवाओं जैसे-ड्रग्स, गांजा, शराब, गुटखा आदि के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही नशे की लत के कारण समाज में हो रहे बदलाव और युवाओं में नशे की दर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रमों में थाना परिसर में चल रहे रमजान शरीफ, शिवाजी महाराज की जयंती, लोकसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता पर भी चर्चाएं हुई। वरिष्ठ अधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को अपने इलाके में शांति बनाये रखने पर जोर दिया।

इस अभियान में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी पवार ने कहा किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर राजनीतिक दल का बैनर आदि न लगाए। ऐसे में अगर आपके इलाके में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस स्टेशन को सूचना दें, किसी को भी डी.जे. जैसा आदि बजाने की छूट नहीं होगी।

उन्होंने मोटरसाइकिल चालकों को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि सड़क पर तेज गति से बाइक चलने वालों को भी चेतावनी दी। इसके बाद मोहल्ले में हो रही घटनाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने फेरीवालों को भी चेतावनी दी है कि अगली बार रोड जाम की शिकायत आने पर बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस मौके पर पीआई रंजीत जाधव (क्राइम), सोनाली फटांगरे एवं मिल्स स्पेशल विक्रम हिवरे और कारंडे आदि मौजूद थे।

Tegs :#Drug-de-addiction-campaign-of-rcf-police-and-house-of-freedom

 59 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.