कार्य के दौरान सप्लाई मजदूर की मौत

मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर मजदूरों ने किया आंदोलन, वार्ता के बाद उठा शव

प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लांट के अन्दर कार्य के दौरान 9 सितंबर की सुबह 55 वर्षीय डीवीसी सप्लाई मजदूर रामनरेश सिंह की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित मजदूरों ने प्लांट के भीतर ही मृतक के आश्रित को नौकरी व् मुआवजा देने की मांग करते हुए आंदोलन शुरु कर दिया। प्रबंधन से वार्ता व् सहमति के बाद आक्रोशित मजदूर शांत हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) में 9 सितंबर की सुबह लगभग आठ बजे सफाई का काम कर रहा था। सीएचपी प्लांट के सड़क व किनारे में काफी पानी जमा था जिसमे वह अचानक गिर गया जिससे उसके सर में गंभीर चोट आ गई तथा वह कार्य स्थल पर हीं बेहोश हो गया। जबतक सहकर्मी मजदूर एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुँचे घायल मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर ठीकेदार केसी कंस्ट्रक्शन के आधीन काम करता था।

उक्त घटना से आक्रोशित मजदूर यूनियन प्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा सहित नियोजन की मांग को लेकर प्लांट के अन्दर ही शव के साथ आंदोलन कर दिया। मजदूरों के आंदोलन के बीच मौके पर पहुँची बोकारो थर्मल पुलिस शव को कब्जे में ले लिया, परंतु मजदूरों के विरोध के कारण शव प्लांट के अन्दर ही एम्बुलेंस में रखा रहा।

इस अवसर पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रूपेंद्र कुमार राणा के पहल पर मजदूर प्रतिनिधियों एवं डीवीसी प्रबंधन के साथ प्लांट सभागार में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जिसमे मृतक मजदूर के परिजन को मुआवजा राशि डीवीसी नियम के अनुसार लगभग 18 लाख रु देने जिसमे ग्रेजुटी, ईपीएफ, बीमा आदि लाभ मिला कर देने पर सहमति बनी।

इसके अलावे मृतक मजदूर के आश्रित को सप्लाई मजदूर के रूप में प्लांट में नियोजन देने पर भी सहमति बनी। साथ ही दाह संस्कार के लिए तत्काल दस हजार रुपया परिजन को वार्ता में शामिल मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान एनके चौधरी, उप महाप्रबंधक बिजी होलकर सहित अन्य अधिकारीयो द्वारा दिया गया। वार्ता के बाद आंदोलन कर रहे मजदूर माने और लगभग 6 घण्टो के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस को ले जाने दिया गया।

इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी राणा ने बताया की वार्ता के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया गया है।

इस अवसर पर बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा, भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, एचएमकेयू सचिव रामलाल पासवान, एमएसएस के बच्चा सिंह, विस्थापित नेता बालेश्वर यादव, झामुमो के गणेश राम, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, यूसीडब्लूयू के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, बलवंत सिंह सहित ठीकेदार कृष्णा कुमार आदि त्रीपक्षीय वार्ता में शामिल थे।

 135 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *