मंईया योजना रद्द कराने न्यायालय गई पीआईएल गैंग को करारा तमाचा-कल्पना

कसमार के सपाहीटांड़ में कल्पना सोरेन ने योगेंद्र के पक्ष में की चुनावी सभा

एस. पी. सक्सेना/रंजन वर्मा/बोकारो। बीजेपी धन कुबेरो की पार्टी है, जबकि झामुमो मजदूर, किसान, आदिवासी, मुलवासी, दलितों की पार्टी है। केंद्र सरकार झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ दबाकर बैठी है। उक्त बाते गांडेय विधायक एवं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने कही। वे 14 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कसमार के सपाहीटांड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी।

गोमियां विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो के पक्ष में झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कसमार प्रखंड के हद में मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की पीआईएल गैंग ने झारखंड हित में बनी नियोजन नीति 2021 को जिस तरह षड्यंत्र रचकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करवाया, उसी मंशा से मंइया सम्मान योजना को भी पीआईएल दायर कर रद्द करने की नाकाम कोशिश की गयी थी। लेकिन भाजपा की पीआईएल गैंग को उच्च न्यायालय द्वारा करारा तमाचा मिला है। उनके पीआईएल को न्यायालय ने सिरे से खारिज कर दिया है।

सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि विपक्षी भाजपा-आजसू गठबंधन का कार्य सिर्फ षड्यंत्र करना और चुनी हुई लोकप्रिय सरकारों को अस्थिर करना है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसी इडी, आइटी, सीबीआई का इस्तेमाल कर फर्जी रूप से फंसाने का कार्य करती है। झारखंड के आदिवासी, मूलवासी और ओबीसी भाई-बहनों ने इसका जवाब वोट का चोट दे रही हैं।

आने वाले 23 नवंबर को पुनः हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है। इसका अनुमान पहले चरण में हुए 43 सीटों में संपन्न चुनाव में लग गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा अस्थिर करने के बावजूद हेमंत सोरेन ने झारखंड की आम आवाम के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी है। इनमें महिला बहनों के लिए मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना मील का पत्थर साबित हुआ है।

इसके अलावा ईलाज के 15 लाख रुपए तक का आबुआ स्वास्थ्य योजना, आबुआ आवास योजना, कृषि ऋण माफी योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बकाया बिजली बिल माफी योजना, साबित्रीबाई फूले योजना आदि दर्जनों योजनाएं शामिल हैं जो हर घर तक पंहुची है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के हक का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपया दबाकर बैठी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी धन कुबेरो की पार्टी है, जबकि झामुमो मजदूर, किसान, आदिवासी, मुलवासी, दलितों की पार्टी है।

सभा को गोमिया विधानसभा प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर राजनीति नहीं करते है। सीना ठोककर राजनिति करते है। उन्होंने र्वतमान गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्ष पूर्व गोमिया के भोले भाले जनता को बरगलाकर वोट लेने वाले आज जनता के बीच जा नहीं पा रहे हैं। कहा कि यह चुनाव राज्य की अस्मिता बचाने का चुनाव है।

कसमार की धरती को जो ठगने का काम करेगा यह धरती बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उनके वृद्ध पिता अस्पताल में इलाजरत हैं और वे जनता को सर्वोपरि मानकर जनता की अदालत में जनसेवा के लिए खड़े हैं। इसलिए उन्हें मौका अवश्य दें। उन्होंने आगामी 20 नवंबर को भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर जाकर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

सभा को पूर्व विधायक बबीता देवी, झामुमो बोकारो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, गुनानंद महतो, शेखावत अंसारी, रामकिशुन रविदास आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर जिप सदस्य दिलीप हेंब्रम, अशोक मुर्मू, बिमल जायसवाल, राधानाथ सोरेन, विनित जायसवाल, सोहेल अंसारी आदि में उपस्थित थे।

 43 total views,  43 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *