विजय संकल्प सभा में मोदी ने झामुमो, कांग्रेस के झूठ को किया बेनकाब-गीता कोड़ा

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के महादेव कालोनी, गुटुसाई, तुरिटोला, स्व. राधे सम्बरूई मुहल्ले में जाकर जनसंपर्क की।

जनसंपर्क के क्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने चाईबासा के जनसभा में मुद्दाविहीन झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी वालों के झूठ का किया पर्दाफाश करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इससे घबराए उनके मुख्यमंत्री को आज सूझ ही नहीं रहा था कि वे क्या कह कर अपने पार्टी पर लगे दागों पर जनता को सफाई दें। फिर वही पुरानी झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का कुटिल प्रयास ये कर रहें हैं।

कोड़ा ने जनता को बताया कि पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि आदिवासियों, पिछड़ी जातियों के आरक्षण में संविधान बदलने पर कोई कार्य भारतीय जनता पार्टी सरकार ने नही किया। वे चाईबासा में मेडिकल कालेज बनवा रहें हैं, जिससे यहां के बच्चे डॉक्टर बन सके।

एकलब्य विद्यालय बनवा रहें है, जहाँ बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य बना सकें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अनेकों विषयों पर कहा जिससे देश के तमाम गरीबों, सभी वर्गों के आमजनों का भला हो रहा है।

एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने आमजनों से कहा कि ऐसे सबके चिंतक, देश को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाले मोदी, जो चाईबासा आकर जनता से मुझे जिताने का आह्वाहन किये, उन्ही मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि विरोधियों के बहकावे में नही फंसना है और अपना बहुमूल्य वोट आप सभी मोदीजी को दें।

 55 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *