एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अग्रसेन भवन परिसर में माहुरी वैश्य समाज के कुलदेवी मां मथुरासिनी का तीन दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पूजनोत्सव के दूसरे दिन 16 मार्च को बोकारो के उप नगर चास से आए कलाकारो द्वारा जागरण प्रस्तुत की गई।
जागरण कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इस अवसर पर जागरण में शामिल गायकों ने माता के चरणों में भजन प्रस्तुत किया। समाज के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहतर प्रस्तुत करने वाले को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर माहुरी वैश्य समाज पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 मार्च को पूजन हवन के बाद महाभोग वितरण किया जायेगा। गुप्ता ने कहा कि संध्या आरती के बाद माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।
मौके पर अमित बैसखयार, अंजली बैसखयार, सूरज गुप्ता, मनोज गुप्ता, सहदेव प्रसाद, सुधीर गुप्ता, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, मिंटू कुमार, आशीष कुमार, रितेश कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार, अनुज कुमार, मंजीत कुमार, प्रेम कुमार, अनूप कुमार, आदि।
राकेश तर्वे, अरूण गुप्ता, बीनिता देवी, पुष्पा देवी, अंजली देवी, शिवानी देवी, सोनम् तर्वे, सुषमा देवी, स्वाती गुप्ता, मानसी तर्वे, विनीता कंधवे, रूपा तर्वे, रूची भदानी, सेजल, शीतल, मोनाली, दिप्ती गुप्ता, रुबी गुप्ता आदि मौजूद थे।
186 total views, 1 views today