माले विधायक मनोज मंजिल के अनुशंसा से माले नेता सुरेंद्र ने दर्ज की याचिका
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा में स्थानीय विधायक अख्तरुल ईस्लाम शाहीन द्वारा पिछले सत्र में जर्जर सड़क को बनाने से संबंधित सवाल उठाने के बाबजूद सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने माले विधायक मनोज मंजिल द्वारा अनुशंसित याचिका बिहार विधानसभा के याचिका समिति में दर्ज किया गया।
अब अगर इस जर्जर सड़क को जल्द नहीं बनाया जाता है तो अगले विधानसभा सत्र में इस मामले पर सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है। इस मामले को लेकर सदन में घमासान भी होगा। माले विधायक मनोज मंजिल ने 30 मार्च को याचिका दर्ज करते हुए कहा।
मामला समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के मोतीपुर वार्ड- 10 का है। सेवानिवृत्त फौजी दिनेश राय के घर से माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के घर होते हुए पैक्स तक करीब एक किलोमीटर खरंजा सड़क वर्षों से इतना जर्जर है कि किसान बहुल इस सड़क पर गाड़ियों का चलना बंद है।
किसानों को अपनी सब्जी औने पाने दाम में बेचने को मजबूर होना पड़ता है। यहाँ तक कि सड़क पर दुर्घटना होने से कई लोग अपना हाथ-पैर तोड़वा बैठे हैं. गांव में आवश्यक सामान का भी आना-जाना बंद है।
इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक अख्तरुल ईस्लाम शाहीन द्वारा पिछले विधानसभा सत्र में सड़क निर्माण नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल पूछा था।
उस वक्त सड़क की मापी वगैरह किया गया, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। अंततोगत्वा इस मामले को लेकर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के आग्रह पर स्थानीय विधायक शाहीन के पहल पर माले विधायक मनोज मंजिल ने याचिका दर्ज किया।
ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने न सिर्फ मोतीपुर बल्कि दरगाह रोड, बहेलिया टोल, ओलिया पीर, फल मंडी समेत ताजपुर की सभी जर्जर सड़कों की अविलंब निर्माण कराने, अन्यथा जनांदोलन तेज करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
314 total views, 1 views today