प्रहरी संवाददाता मुंबई। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 155 के शिवसेना नगर सेवक श्रीकांत शेट्टे ने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद छात्रों के बीच 63 टैब मोबाइल और महिलाओं को 81 सिलाई मशीन का वितरण किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसेना (Shivsena) के कार्यकता और नागरिक मौजूद थे। टैब मोबाइल और सिलाई मशीन (Mobile and sewing machine) शिवसेना के नेताओ के हाथों वितरण किया गया।
189 total views, 1 views today