फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह थाना (Jaridih police station) के हद में गायछंदा पंचायत के पाथुरीया निवासी 25 वर्षीय युवक को एक 15 वर्षीया युवती के साथ छेड-छाड़ करने के आरोप में जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार के निर्देश पर गिरफ्तार कर 23 जुलाई को तेनूघाट जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि युवती को अकेली घर में पाकर 25 वर्षीय युवक राजेश बाउरी ने जबरदस्ती छेड़खानी करने का प्रयास कर रहा था। उसी वक्त युवती की माँ पहुँच गयी। पीड़ित युवती की माँ को देखकर युवक भाग गया। जिसकी शिकायत जरीडीह थाना में करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया।
258 total views, 1 views today