युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। डिजिटल (Digital) युग के मनोरंजन की दुनिया में एसएफ ओटीटी दर्शकों के लिए सबसे सस्ता एवम टीकाऊ पैकेज लेकर आया हैं। जहाँ अन्य ओटीटी मनोरंजन सेवा हेतु मासिक शुल्क काफी अत्यधिक ले रहें हैं। वही एसएफ ओटीटी साल का मात्र 99 रुपये में मनोरंजन का साधन उपलब्ध करा रहें हैं।
एसएफ ओटीटी (SF OTT) अन्य ओटीटी से अलग है। यहाँ आम जनता और हर वर्ग के दर्शकों का ख्याल रखा गया है। इस कारण साल का सब्सक्रिप्शन सबसे सस्ता रखा गया हैं। अगर कंटेंट की बात करें तो इस ओटीटी में हॉलीवुड, बॉलीवुड, भोजपुरी,दक्षिण की फिल्में सहित बच्चों के लिए एनीमेशन कंटेंट उपलब्ध है। यहाँ वेब सीरीज, फिल्में व अन्य मनोरंजन सामग्री सिर्फ 99 रुपये के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हैं। दर्शकों के हर वर्ग को ध्यान में रख कर यहाँ एक्शन, कॉमेडी, रोमांस व अन्य प्रकार की सामग्री नियमित अपलोड की जाती हैं। जिससे दर्शकों को नई-नई फिल्में, वेब सीरीज, सीरियल, कार्टून, 18+ वयस्को के लिए एवं मनोरंजन का भरपूर आनंद मिल सकेगा। एसएफ ओटीटी को आप पॉकेट सिनेमाघर कह सकते हैं। जहाँ आपके एक क्लिक से मनोरंजन का पिटारा आपको प्राप्त होता है।
394 total views, 1 views today