क्षेत्रीय कार्यालय में यूसीडब्ल्यूयू ज़ोनल कमिटी की बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित एटक क्षेत्रीय कार्यालय में 11 सितंबर को यूसीडब्ल्यूयू ज़ोनल कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष चन्द्रशेखर झा ने की।

आयोजित जोनल कमिटी की बैठक में ११वें वेतन समझौता के २३ महीने के एरियर भुगतान के संबंध में चर्चा की गई। विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि एरियर बनाने में काफी गड़बड़ी हुई है।

कहा गया कि मजदूरों के बीच पेमेंट स्लीप नहीं मिलने से उनमे असंतोष है। बैठक में सीसीएल प्रबंधन से मांग की गयी कि मजदूरों का एरियर स्लीप जल्द से जल्द दिया जाय। साथ ही यह भी चर्चा किया गया कि रिटायर्ड कर्मियों एवं मृत कर्मचारियों के आश्रितों को भी जल्द से जल्द एरियर भुगतान किया जाय।

इसके पहले एटक नेता सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि मध्यप्रदेश के जबलपुर उच्च न्यायालय के आदेश से मजदूरों को भयभीत होने की जरूरत नहीं। ट्रेड यूनियनों की पैनी नजर इस पुरे घटना क्रम पर है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन को आगे की कारवाई करनी है।

सिंगल बेंच के निर्णय को डबल बेंच में एलपीए दाखिल कर सकती है। कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के पालें में अब गेंद है। ६० दिन के अंदर डीपीई इस वेतन समझौते से प्रभावित पक्षों को सुनें तथा यह सुनिश्चित करें कि मंत्रीमंडल के निर्देश को कोयला मंत्रालय ने अवहेलना नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियनों को भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा। बैठक से पूर्व मोरक्को में भुकंप से सैकड़ों नागरिकों की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक के अंत में डुमरी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक बेबी देवी को जीत की बधाई दी गई। बैठक में सुरेश प्रसाद शर्मा, नवीन विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद महतो, मुखिया बी एन महतो, परन महतो, देवाशीष रजवार, रामदास केवट, शशिभूषण ओहदार, युसूफ अंसारी, सुरेश महतो, पप्पू पाठक, मिथलेश महतो, विशेश्वर पासवान, बलराम नायक, भीम महतो, जितेन्द्र दुबे, मनोज मंडल, राम विलास रजवार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

 81 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *