एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 20 नवंबर को बोकारो जिला में होनेवाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 नवंबर को बंगला कन्या मध्य विद्यालय साड़म गोमियां, मध्य विद्यालय नावाडीह, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर- 4 बोकारो, पेंटीकोस्टल असेंबली स्कूल सेक्टर बारह बोकारो, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर नाइन बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल ढ़ोरी सीसीएल, संत अंथोनी स्कूल जारंगडीह सहित अन्य विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालयों के बच्चों द्वारा भाषण, रंगोली, वाद – विवाद प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया गया। बच्चों ने मतदान स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों व स्कूल के अन्य कर्मियों ने भी आगामी 20 नवंबर को मतदान करने तथा अपने आस- पास के रहिवासियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। बच्चों ने अपने अभिभावकों को मतदान करने को कहा।
दूसरी ओर राजकिय कृत उच्च विद्यालय बांधडीह जैनामोड़ में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान केंद्र पर एएमएफ की सुविधा से संबंधित जानकारी दी गई। यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह द्वारा बताया गया कि आने वाले 20 नवंबर को हम सभी को अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना है। साथ हीं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है।
मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक आज
जिला जनसंपर्क विभाग बोकारो से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप अंतर्गत आगामी 16 नवंबर को मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुस्तकालय मैदान सेक्टर पांच में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अनेकों कार्यक्रम किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 14 नवंबर को बोकारो के उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक होगी। जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी सहित पीएसयू के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
30 total views, 30 views today