सड़क हादसे में झिड़की के सद्दाम की मौत, विरोध में सड़क जाम

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-कथारा मुख्य मार्ग पर 7 फरवरी की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक गोमियां प्रखंड के हद में झिड़की निवासी गुलजार अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र मो. सद्दाम अंसारी बताया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने उक्त मार्ग को लगभग छह घंटा जाम कर दिया। अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा।

जानकारी के अनुसार 7 फरवरी की दोपहर लगभग ढाई बजे झिड़की निवासी मो. सद्दाम सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के खदान से माइनिंग की प्रशिक्षण प्राप्तकर बाइक क्रमांक-JH09AW/6690 से वापस झिड़की लौट रहा था। इस दौरान रामविलास स्कूल से पहले हीं कब्रिस्तान के समीप चारपहिया वाहन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी।

घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने करगली गेट सहित बेरमो चलकरी पुल जाम कर दिया। विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित गांधीनगर, नावाडीह थाना पुलिस व् कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित जनों को शांत कराने का प्रयास कराने में लगे रहे। बावजूद इसके आक्रोशित शांत होने को तैयार नहीं थे।

इस अवसर पर घटना स्थल पर उपस्थित झिड़की पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सलेहा खातून के पति जाबीर आलम ने इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन मामले को अविलंव सुलझाने के बजाय आक्रोशित भीड़ को कुछ अनहोनी करने के इंतजार में है, ताकि दोषी वाहन चालक को बचाया जा सके। बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार उक्त घटना में XUV क्रमांक-7222 द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना होने की बात कही गयी।

घटना स्थल पर उपस्थित आजसू नेता संतोष महतो, झामुमो नेता रंजीत महतो, मुर्शीद अंसारी, मो. खुर्शीद, जाबीर आलम, जावेद अंसारी आदि ने मृतक के आश्रित को मुआवजा व् नियोजन देने की मांग की। ज्ञात हो कि, उक्त घटना देखने से हीं संशय पैदा कर रहा है।

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार उक्त सड़क दुर्घटना में शामिल सद्दाम के बाइक में किसी प्रकार का कोई खरोच तक नहीं है। वहीं उसके शरीर पर भी ठोकर लगने का कोई निशान नहीं है, बावजूद इसके उसका हेलमेट पुरी तरह क्षतिग्रस्त तथा उसके सर के पिछले भाग गंभीर चोट के निशान है।

बताया जाता है कि घटना के छह घंटे बाद रात्रि लगभग 9 बजे बेरमो के अंचलाधिकारी द्वारा मृतक के आश्रित को तत्काल 50 हजार सहित हिट एवं रन केस में सरकार द्वारा 2 लाख मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा। इसके बाद बेरमो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तेनुघाट स्थित अनुमंडलिय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 203 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *