भाजपा नेतृत्व से प्राप्त निर्देश के पर संसदीय चुनाव में करेंगे काम-रविंद्र

झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट जीतेगी एनडीए-पूर्व सांसद

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। देश में चार सौ से अधिक तथा झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट जीतेगी एनडीए। उक्त बाते गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने 19 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अपने आवासीय कार्यालय मे प्रेस को संबोधित करते हुए कहा।

पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि संसदीय चुनाव मे भाजपा नेतृत्व से उन्हे जो निर्देश मिलेगा उसके अनुसार वे काम करेगे। वे किसी भी हाल में दूसरे दल में जाने के बारे में नहीं सोंचते है।

पांडेय से जब पूछा गया कि यदि आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो उनके पास आकर चुनाव प्रचार का आग्रह करेंगे तो क्या वे प्रचार मे जुट जायेगे। इस बात पर भी उन्होने कहा कि वह पार्टी के निर्देशानुसार काम करेगे।

जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय मे उनके जाने क्या मामला है, पांडेय ने कहा कि वे अपना मेडिकल टेस्ट कराने के लिए दिल्ली गए थे। एक मित्र के आग्रह पर कुछ समय के लिए कांग्रेस ऑफिस अवश्य गए थे, लेकिन उनके कांग्रेस ऑफिस में जाने का कोई राजनीतिक कारण नहीं था।

उन्होंने कहा कि वे भाजपा में है और कभी भी भाजपा छोड़ने की बात नहीं कहीं। उन्होंने कभी भी कांग्रेस से टिकट लेने की बात भी नही कही। इस संबंध में उन्होंने एक भी वक्तव्य कभी जारी नहीं किया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में भी उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चल रही थी, पर वे भाजपा में ही बने रहे। वे भाजपा से टिकट प्राप्त कर 2009 और 2014 मे चुनाव लड़े और बड़े अंतर से चुनाव जीतकर लोकसभा मे पहुंचे।

पांडेय ने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा से टिकट नही मिलने पर दूसरे दल से चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के कहने से भाजपा में ही बने रहे और आज भी एक अनुशासित सिपाही के तौर पर भाजपा में ही है। जब उनसे पूछा गया कि वे गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से इस बार किसी अन्य दल या निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि अभी कोई ऐसा इरादा नही है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से साफ-सुथरी राजनीति करते रहे हैं। किसी को बरगलाने की उनकी आदत नहीं रही है। कहा कि यदि कभी भाजपा छोड़कर दूसरे दल मे जाना हुआ या चुनाव लड़ना हुआ तो वे विधिवत पार्टी नेतृत्व को सूचना देकर ही कोई निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल है। भाजपा उन्हे 6 बार लोकसभा का टिकट देकर सांसद बनने का अवसर प्रदान किया जिसमे 5 बार उन्होंने जीत हासिल करने मे सफलता प्राप्त की। इसलिए वे भाजपा के इस विश्वास का हमेशा सम्मान करते रहेंगे।

पूर्व सांसद ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य से देश में जबरदस्त उत्साह है। देशवासी भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं। इसलिए पीएम मोदी के कार्यो के आधार पर भाजपा अन्य घटक दल के साथ मिलकर 400 से अधिक सीट जीतने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड मे एनडीए के सभी प्रत्याशी अच्छे हैं और चुनाव जीतने के बाद वे अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे।

 71 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.