चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संगीत साधक व् प्रतिभावान कलाकार सम्मानित

जीवन में कला, संस्कृति, गीत-संगीत का अद्भुत महत्व है-रविंद्र

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। डॉ रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा गीत संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को बेरमो के आर्टिस्ट एडं स्टार प्रतिभावान कलाकारों को सम्मानित किया गया।

प्रतिभावान कलाकारों को सम्मानित करने के लिए बोकारो जिला के हद में पटेल नगर फुसरो स्थित मैरिज हॉल में 5 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित की गई। मुख्य अतिथि 16वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि जीवन में कला, संस्कृति, गीत-संगीत का अद्भुत महत्व है। उन्होंने कहा कि धन-दौलत से जो सुख नहीं मिलता है, वह कला संस्कृति से मिलता है। डॉ रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर उषा सिंह ने सभी आगन्तुक अतिथियों स्वागत किया।

डॉ सिंह ने कहा कि कला, संगीत, नृत्य और उत्सव के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का सुख मनुष्य को सुखी रहने के लिए जरूरी है। कला और संस्कृति सुखी जीवन के लिए आवश्यक है।

समारोह में बेरमो के गायक व गायिका बहुआयामी प्रतिभा के धनी जाने-माने संगीतकार तापस मुखर्जी, फिल्मी कलाकार संजू बाबा, मिस्टर झारखंड प्रथम चौहान, गायक दया यादव, जयप्रकाश चौहान, गायिका शौलेद्री मनिकपुरी, प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह, गोपी डे सहित शिक्षक- शिक्षिका, सोशल और प्रिंट मीडिया के दर्जनों गणमान्य जनों को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुड्डू ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह व सुरेंद्र राज, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष सह बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, डॉ शकुंतला कुमार, मारवाड़ी महिला समिति के सचिव हिमांशी अग्रवाल, जीएसटी मनोज कुमार सिंह सहित वैभव चौरसिया, अर्चना सिंह, रामकिंकर पांडेय, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार, दिनेश यादव, रमेश स्वर्णकार, जावेद खान, सीमा देवी, निप्पु मुस्कान, सुमन कुमारी, भरत वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 95 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *