मोटरयान संघ ने सीएम नीतीश का पुतला फुंका


मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) समाहरणालय के शमक्ष 24 दिसंबर को जिला मोटरयान संघ के बैनर तले चालको द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का पुतला दहन किया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष, सचिव आदि ने सरकार के निर्णयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मोटर व्यवसाई संघ समस्तीपुर जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बिहार सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश जिसमें 12 चक्के से ऊपर की ट्रकों को गिट्टी तथा बालू की ढुलाई करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं 12 चक्के एवं उससे नीचे की ट्रकों को अपने बॉडी काटकर 3 फिट करने के उपरांत ही बालू एवं गिट्टी की ढुलाई का आदेश निर्गत हुआ है। ज्ञात हो कि बिहार में 90 फ़ीसदी ट्रक गिट्टी एवं बालू की ढुलाई पर ही निर्भर हैं। बिहार सरकार के इस निर्णय से एक ओर जहां लाखों ट्रक खड़ी हो गई है वही इससे जुड़े ड्राइवर, मालिक एवं मजदूर के लाखों परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ समस्तीपुर में जिला मोटर व्यवसायी संघ के बैनर तले 24 दिसंबर को हजारों ट्रक मालिक, ड्राइवर एवं मजदूर उनके नेतृत्व में जुलूस प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए।
पुतला दहन स्थल पर ट्रक मालिकों को संबोधित करते हुए संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह तो अभी आंदोलन का आगाज है। सरकार अगर शीघ्र अपने इस अध्यादेश को वापस नहीं लेगी तो अंजाम काफी बुरा होगा। संगठन के सदस्य पूरे राज्य का बेमियादी चक्का जाम कर देंगे। संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन ने बताया कि पिछले चुनाव में नीतीश कुमार सरकार बनने पर रोजगार देने की बात कहते थे। आज सरकार बनने के बाद एक झटके में लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया। अध्यादेश की वापसी तक संगठन पूरे बिहार में उग्र आंदोलन चलाएगा। कार्यक्रम स्थल पर दलसिंहसराय यूनियन अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि आज सरकार के इस निर्णय के खिलाफ सारे ट्रक मालिक, चालक और मजदूर सड़क पर आ गए हैं। महामंत्री अरविंद राय, कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सिंह, लालबाबू राय ने भी अपने उद्बोधन में सरकार से इस कानून को अभिलंब वापस लेने की मांग की।
पुतला दहन के बाद संघ का एक शिष्टमंडल राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा बिंदु राय, राजबाला राय, उमेश राय, धीरज कुमार राय, अमरजीत सिंह, रूपेश कुमार, जितेंद्र कुमार, विजय सिंह, शोले राय, सुबोध राय, गोपाल चौधरी, रिंकू सिंह, अरुण राय, संजय माथा, विशाल गौरव, परमेश्वर राय सहित सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिकों ने भाग लिया।

 287 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *