कड़कड़ाती ठंड को लेकर प्रखंड पदाधिकारी सतर्क


विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में शहरी एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र में बढ़ती ठंड का प्रकोप के कारण प्रखंड पदाधिकारी अभी से ही सतर्क हैं। इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में जगह जगह जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 24 दिसंबर की संध्या 7 बजे स्वयं गोमियां स्टेशन के समीप पहुंचकर करीब 25 ठेला चालकों और 9 महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वह अपनी ओर से सतर्क हैं कि कोई भी जरूरतमंद इस लाभ से छूटे नहीं। सभी जरूरतमंदो को कंबल दिया जाएगा ताकि वह ठंड से बच सकें। मौके पर रोजगार सेवक विनय गुरु, चंदन कुमार पासवान, राजू खान, रमेश नायक आदि मौजूद थे।

 315 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.