विधायक ने अंगवाली उच्च विद्यालय की बदतर स्थिति का लिया जायजा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित अंगवाली उच्च विद्यालय में उत्पन बदतर स्थिति का जायजा 21 अप्रैल को बेरमो विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने लिया। उन्होंने बीते 1983 में स्थापित इस विद्यालय की दयनीय स्थिति को देकहा तथा अबतक सरकारी मान्यता नहीं मिलने पर आश्चर्य व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक सिंह (MLA Singh) ने कहा कि इस विद्यालय का कायाकल्प करना नितांत जरूरी है। बता दें, विद्यालय का तमाम कमरा, खिड़की, दरवाजे आदि की हालत खस्ता हाल हो गया है।

अध्यक्ष ने वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ को सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर अपने कार्यालय में आने को कहा।राज्य सरकार से लेकर सीसीएल (CCL) प्रबंधन से भी वित्त आवंटन लंबे समय से लंबित है, जिस कारण काफी दिनों से शिक्षकों का वेतन रुका हुआ है। उन्होंने विद्यालय का शीघ्र ही कायाकल्प किए जाने संबंधी आश्वासन शिक्षकों को दिया।

मौके पर विधायक के निजी सचिव रिंकू निषाद, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, शिक्षाविद भीम पाल सहित पार्टी कार्यकर्ता बरूण मिश्रा, रियाज अहमद एवं शिक्षक चिंतामणि साव, शिल्पा मिश्रा, शिक्षकेतर कर्मी रेखा देवी उपस्थित थी।

 148 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *