विधायक ने किया “आनंदाचा शिधा ” योजना का उद्घाटन

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने गुढी पड़वा और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर “आनंदाचा शिधा ” योजना लॉन्च किया। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से मुंबई सहित पुरे राज्य के लोगों को महज 100 रूपये में 4 प्रकार की खाद्य वस्तुएं मुहैया कराई जाएगी। इस योजना का शुभारंभ कुर्ला पूर्व के 32 E 58 में स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर के हाथों किया गया। इस अवसर पर राशनिंग विभाग के अधिकारीयों के आलावा बड़ी संख्या में कार्ड धारक मौजूद थे।

गौरतलब है कि गुढी पड़वा और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा “आनंदाचा शिधा ” नामक योजना को धरातल पर उतरा है। इससे गरीबों को काफी रहत मिलेगी। राशनिंग विभाग के

डीसीआर प्रशांत काले के अनुसार यह किट करीब 300 रूपये का है, जिसे सरकार द्वारा महज 100 रूपये में दिया जा रहा है। राशनिंग विभाग के एआरओ सुभाष डुमरे, अमर सकपाल और राजू रेणुसे आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी कहलाने वाले कुर्ला के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर ने बताया कि इस बार काफी सावधानिया बरती गईं है। एक सवाल के जवाब में विधायक ने बताया कि इस बार ऑफ लाइन भी यह किट राशन कार्ड धारकों को देने का प्रावधान किया गया है।

 441 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *