एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति द्वारा 24 अक्टूबर को कई मामलों में एकसाथ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी। ओपी प्रभारी के नेतृत्व में ओपी पुलिस तथा जिला खनन विभाग द्वारा कार्रवाई में जहां बालू लदा एक ट्रेक्टर जब्त किया गया, वहीं चेक बाउंस के आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया। जबकि एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के बाद ओपी पुलिस ने छापामार कर अवैध शराब निर्माण स्थल को ध्वस्त कर अवैध शराब बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के कथारा ओपी पुलिस एवं खनन विभाग के संयुक्त छापेमारी में एक बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ कर थाना लाया गया। थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि कथारा-गोमियां मुख्य पथ पर संजीवनी हॉस्पिटल के समीप अवैध बालू लदा ट्रैक्टर क्रमांक-JH11A/ 4936 को खनन विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी में पकड़ा गया। मौके से ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
खनन विभाग द्वारा बालू लदा ट्रैक्टर को कथारा ओपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। ओपी में गोमियां थाना में कांड क्रमांक-106/24, बीएनएस की धारा 303(2)/317(2), 21 एमएमडीआरए, 54 जेएमएमसी एवं 13 जेएम नियमावली 2017 के तहत कार्यवाही की गयी है।
ओपी प्रभारी प्रजापति ने बताया कि चेक बाउंस के पुराने मामले में फरार वारंटी गौरी लाल कमार पिता स्वर्गीय फूलचंद कमार को उसके बांध कॉलोनी स्थित आवास से पकड़ कर कथारा ओपी पुलिस ने जेल भेज दिया। एक अन्य जानकारी के अनुसार कथारा ओपी पुलिस ने बाँध पंचायत के मोहली बाँध में झाड़ी में छुपा कर रखे करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया। वहीं छुपा कर रखे गये 20 लीटर महुआ शराब को भी नष्ट किया गया। छापेमारी में कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया एवं ओपी थाना के पुलिस बल शामिल थे।
76 total views, 1 views today