एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 मथुरापुर स्थित राधेश्याम स्वीट मिठाई दुकान में 12-13 अक्टूबर की रात्रि लगभग 2 बजे अचानक जियो सीम लगा स्मार्ट मीटर में आग लग गई। इससे बड़ी क्षति बताई जा रही है।
स्वीट कॉर्नर के प्रोपराइटर विभा प्रसाद ने 13 अक्टूबर को बताया कि हमलोग पूरे परिवार दुकान के ऊपर सोए हुए थे कि अर्धरात्रि के बाद नीचे दुकान में लगी स्मार्ट मीटर धूं-धूं कर जलने लगा। काफी धुआं होने के बाद उनकी नींद खुली। देखा कि स्मार्ट मीटर में आग लगी है। साथ हीं वायरिंग, घरेलू सामग्री, फ्रिज इत्यादि जल रहा है। हल्ला करने पर पड़ोसियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। उसने बताया कि हमारी हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
इस बाबत पूछे जाने पर विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इन दिनों लगातार कहीं ना कहीं स्मार्ट मीटर में किसी न किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत उपभोक्ता कर रहे हैं। अब तो जियो की सीम लगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर में आग लगने की घटनाएं भी हो रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ उपभोक्ता बढ़ी हुई बिजली बिल से परेशान है, तो अब दूसरी ऑडी आग लगने समेत प्रीपेड स्मार्ट मीटर में कई गड़बड़ियां उजागर हो रहा है, जो जांच का विषय है। माले नेता सिंह ने स्मार्ट मीटर में आग लगने की घटना की टेक्निकल टीम से उच्च स्तरीय जांच कर गड़बड़ी को दूर करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, पीड़ित उपभोक्ता को मुआवजा देने की मांग की है।
47 total views, 1 views today