प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में सरिया-बगोदर मार्ग पर 27 अक्टूबर को बगोदर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ विकअप वैन में अवैध रूप से 10 गो वंशिये पशुओं को जब्त किया गया है।
बगोदर थाना प्रभारी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना मिली थी कि सरिया बगोदर के रास्ते धनबाद की ओर विकअप क्रमांक BR03GB/4241 में अवैध रूप से 6 गाय एवं चार बच्चे को लोड कर ले जाया जा रहा है। इस सुचना पर बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में बगोदरडीह बायपास के समीप सघन वाहन जांच बगोदर पुलिस के द्वारा किया जा रहा था।
बताया जाता है कि इसी दौरान उक्त पिकअप वाहन चालक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा पीछा कर विकअप वैन को जब्त किया गया। वहीं चालक को कागजात की मांग की गई लेकिन कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया। जिसके बाद चालक अखिलेश साव को गिरफ्तार किया गया। चालक स्वयं को बिहार के आरा जिला रहिवासी बताता है। बगोदर पुलिस मामले में अग्रतर करवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
62 total views, 2 views today