सारण जिले में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी त्योहार

सोनपुर और नयागांव में रावण पुतला दहन का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला में 12 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय छपरा सदर सहित मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से देवी दुर्गा की पूजा की गयी।

इस अवसर पर बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रुप में परंपरागत रुप से रावण पुतला दहन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम के रुप में आए किरदार ने रावण के विशालकाय स्वरुप का तीर से बेधन कर अग्नि को सुपुर्द कर दिया। धू-धू कर रावण का प्रतीक विशालकाय पुतला जल उठा और देखते देखते भू-शायी हो गया। सारण जिला के हद में सोनपुर और नयागांव में रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बताया जाता है कि सोनपुर मेला के पुलिस लाइन मैदान में चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था व सुरक्षा के माहौल में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राय व संचालन राजीव कुमार मुनमुन कर रहे थे।

यहाँ हरिहरनाथ मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, सोनपुर के एसडीओ आशीष कुमार, डीएसपी नवल किशोर, डीएसपी एसटीएफ अर्जुन लाल, भाजपा नेता राकेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, हेम नारायण सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि ने समारोह को सम्बोधित किया। इस मौक़े पर हरिहरनाथ न्यास के सचिव विजय कुमार लल्ला एवं कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार भी उपस्थित थे।

एसडीओ, एसडीपीओ सहित विभिन्न वक्ताओं ने रावण दहन से पूर्व अपने संबोधन में रावण की विद्वता की चर्चा करते हुए इस बात का जिक्र किया कि कैसे रावण आरंभिक सदाचारी रहते हुए भी बाद में अहंकार आदि बुराइयों के कारण श्रेष्ठ आचरण से पतित हुआ और उसका अंत हुआ। इसलिए बुराइयों से दूर रहते हुए सदैव अच्छे मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। इस अवसर पर आयोजन से जुड़े स्वयंसेवकों, सोशल मीडिया और कतिपय प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। अंत में बच्चा राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 65 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *