3 साल बाद लगा बिजली का खंभा, स्ट्रीट लाईट कब?

महिलाओं, युवतियों और बुजुर्गों की सुरक्षा जरूरी – गुप्ता

मुश्ताक खान/मुंबई। धारावी विधानसभा की हद में कुछ ऐसे भी नामचीन स्थान हैं, जहां से आम व खास लोगों की आवाजाही देर रात तक रहती है। इनमें लक्ष्मी बाग और केला बखार रोड का समावेश है।

इस रोड़ पर स्ट्रीट लाईट (Street Light) नहीं होने के कारण अवसर यहां अंधेरा पसरा रहता है। जिसके कारण इस रास्ते से आने जाने वाली महिलाएं व युवतियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं।

इसे देखते हुए धारावी विधानसभा, भाजपा (BJP) युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री संजय गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष मुथू कृष्णा और युवा मोर्चा के वार्ड अध्यक्ष अरूण मोदी पिछले तीन वर्षो से बेस्ट के बिजली विभाग से स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग करते आ रहे हैं।

अब तीन वर्ष बीतने के बाद आज शुक्रवार को विभाग (Department) द्वारा खंभा लगाया गया है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की इस खंभे पर लाइट कब लगाई जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने देश के सुदुर्ग ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने में सफल रही है। लेकिन महानगर मुंबई में दो चार बिजली के खंभों को लगवाने में यहां के युवा समाजसेवकों को तीन वर्ष लग गए।

धारावी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री संजय गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष मुथू कृष्णा और युवा मोर्चा के वार्ड अध्यक्ष अरूण मोदी का कहना है कि राज्य सरकार ने धारावी जैसे इलाके को जंगलराज में बदल दिया है।

बहरहाल मंडल के महामंत्री संजय गुप्ता ने बताया कि स्ट्रीट लाईट (बिजली का खंभा) नहीं होने के कारण हमेशा लक्ष्मी बाग और केला बखार रोड पर चरसी, बेवड़े और गदुर्ल्लो द्वारा छिनतई और छेड़खानी हुआ करती थी। गुप्ता ने बताया कि लक्ष्मी बाग और बखार रोड जो पहले मनपा के वार्ड क्रमांक 185 में था, अब परीसिमन बदलने के बाद वही वार्ड 191 हो गया है।

महामंत्री संजय गुप्ता ने बताया कि 3 वर्षो के अथक प्रयास के बाद शुक्रवार को बेस्ट प्रशासन (Administration) द्वारा स्ट्रीट लाइट के लिए खंभा लगा दिया गया है। अब महिलाओं एवं युवतियों और बुजुर्गो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्किट एसोसियेशन की ओर से सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाने की कोशिश करूगा।

वहीं वार्ड अध्यक्ष अरूण मोदी ने कहा कि धारावी पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ अधिकारी बलवंत पाटील के आने के बाद इस इलाके में छेड़छाड़ और छिनतई के मामलों पर लगभग विराम लग गया है।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *