स्विचऑन फाउंडेशन द्वारा झारखंड में पर्यावरण जागरूकता को लेकर अभियान शुरू

रैली को राज्यसभा संसद महुआ मांजी व् विधान सभाध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो करेंगे रवाना

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। स्विचऑन फाउंडेशन द्वारा झारखंड में पर्यावरण जागरूकता को लेकर 4 जनवरी से अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसे लेकर झारखंड के 13 प्रमुख शहरों से साइकिल रैली गुजरेगी। साइकिल रैली की शुरुआत झारखंड के लौह नगरी जमशेदपुर से शुरु होकर दुमका तक जायेगी।

रैली को राज्यसभा संसद महुआ मांजी तथा झारखंड विधान सभाध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उक्त जानकारी स्विचऑन फाउंडेशन के सहयोगी व् मीडिया प्रबंधक गार्गी मैत्रा ने 3 जनवरी को दी।

मैत्रा ने बताया कि नए साल में स्विचऑन फाउंडेशन ने राज्य में निवास करनेवाले लाखो बच्चों, किसानों के लिए एक स्मार्ट और उज्जवल भविष्य बनाने के उद्देश्य से जलवायु कार्रवाई का जश्न मनाने और प्रेरित करने के लिए झारखंड में मूव फॉर अर्थ आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर जीवन विषय को लेकर बीते वर्ष 2023 में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तरी बंगाल में एक सार्थक यात्रा के बाद स्विचऑन फाउंडेशन के सह-संस्थापक विनय जाजू पूरे झारखंड में 500 किलोमीटर से अधिक की साइकिल यात्रा करेंगे।

जिसके तहत वे 5,000 से अधिक किसानों, महिलाओं और युवाओं से जुड़ेंगे, ताकि संबंधित मुद्दों यथा स्वच्छ हवा, टिकाऊ गतिशीलता, टिकाऊ कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा का समाधान किया जा सके।

गार्गी के अनुसार साइकिल यात्रा का झारखंड चरण 4 जनवरी को जमशेदपुर से शुरू होगा। इसके बाद खूंटी, रांची, ओरमांझी, रामगढ़, बोकारो, फुसरो, धनबाद, गिरिडीह, मधुपुर, देवघर, जरमुंडी से होकर गुजरेगा और 9 जनवरी को दुमका में समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को रांची से साइकिल यात्रा को राज्यसभा संसद महुआ मांजी तथा झारखंड विधान सभाध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो हरी झंडी दिखाएंगे।

यह पहल तत्काल जलवायु कार्रवाई को प्रोत्साहित करेगी और उद्देश्यपूर्ण घटनाओं और गतिविधियों की सुविधा प्रदान करेगी। जिसमें कौशल विकास प्रशिक्षण, हितधारक बैठकें, बीज उत्सव और खरीदार- विक्रेता बैठक, हस्तशिल्प मेला, बाजरा और तकनीकी प्रदर्शनी, सड़क कला और कठपुतली शो शामिल है।

यह यात्रा पृथ्वी के लिए नागरिक जूरी के साथ समाप्त होगी, जिसमें किसानों और शहरी युवाओं के छोटे समूह विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे। साथ हीं लोकतांत्रिक निर्णय लेने के मूल्यों का लाभ उठाते हुए सामूहिक भविष्य पर सिफारिशें करने की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

स्विचऑन फाउंडेशन के सह-संस्थापक विनय जाजू ने कहा कि स्विचऑन फाउंडेशन स्वच्छ ऊर्जा, टिकाऊ कृषि और जीवन जीने के अन्य स्थाई तरीकों के माध्यम से समुदायों की सेवा और उन्हें मजबूत करने के 15 वर्षों का जश्न मना रहा है। इस यात्रा का जश्न मनाने के लिए, वे इस साइकिल यात्रा पर जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी, जहां वे सार्थक संवाद और कार्यक्रमों के साथ किसानों, युवाओं, सरकार, फाइनेंसरों, प्रौद्योगिकीविदों और सीएसओ के साथ जुड़ेंगे।

जाजू ने कहा कि विनाशकारी जलवायु संकट के सामने, इस यात्रा का उद्देश्य जलवायु कार्रवाई का जश्न मनाना और आमजनों को प्रेरित करना है। कहा कि स्विचऑन ने मूव फॉर अर्थ आंदोलन के हिस्से के रूप में पूरे झारखंड में इस छह दिवसीय साइकिल यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा की, जो अपनी यात्रा के माध्यम से किसानों, युवाओं, सरकार, फाइनेंसरों, प्रौद्योगिकीविदों और नागरिक समाज संगठनों को शामिल करेगा और समुदाय को समाधान प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि जल, मिट्टी, ऊर्जा और स्वच्छ हवा से संबंधित विशिष्ट मुद्दे, जो सीधे नागरिकों की आजीविका और स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं। इस आंदोलन का उद्देश्य जलवायु चैंपियंस की सामूहिक आवाज को एकजुट करना और बढ़ाना, समुदायों को प्रमुख उपकरणों, संसाधनों, नए युग के कौशल से लैस करना और परिवर्तन के राजदूत बनने के लिए एक नेटवर्क पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है।

स्विचऑन के इस पहल के बारे में टिप्पणी करते हुए राज्यसभा संसद डॉ महुआ मांजी ने कहा कि पृथ्वी की बेहतरी और जलवायु परिवर्तन संकट के निवारण के लिए स्विच ऑन फाउंडेशन द्वारा इस तरह की पहल को देखना वास्तव में उत्साहजनक है। वे इस संबंध में की जा रही पहल के लिए स्विच ऑन फाउंडेशन को साधुवाद देती हैं और इस प्रयास में सफलता की कामना करती है।

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) प्रभागीय वन अधिकारी कोल्हान अभिषेक भूषण ने कहा कि इस संबंध में स्विचऑन फाउंडेशन द्वारा की जा रही पहल सराहनीय है। वे इस प्रयास में सभी की सफलता की कामना करते हैं।

अनुसंधान एवं योजना विभाग पीएचडी, एक्सआईएसएस रांची के निदेशक डॉ जोसेफ मारियानस कुजूर एसजे ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे साझेदार स्विचऑन फाउंडेशन ने मूव फॉर अर्थ जैसी नेक कार्य को लेकर पहल की है।

हम साइकिल यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं। साथ हीं इस आंदोलन में भाग लेने और जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के हमारे साझा मिशन के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्सुक हैं।
ज्ञात हो कि, स्विचऑन नागरिकों से केवल www.MoveForEarth.in पर जाकर एक स्वयंसेवक या भागीदार के रूप में साइन अप, या अभियान में शामिल होकर जलवायु जागरूकता आंदोलन पर स्विच करने में मदद कर आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है। जिसमें एक बेहतर भविष्य निर्माण का वादा को पूर्ण किया जा सके।

बताया गया कि वर्ष 2008 में स्थापित स्विचऑन फाउंडेशन, पर्यावरण स्थिरता और समान अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने वाला अग्रणी गैर-लाभकारी संगठन है। इसका 10 भारतीय राज्यों में परिचालन है। यह स्वच्छ ऊर्जा पहुंच, सतत कृषि, कौशल, स्वच्छ वायु और सतत शहरों में पहल का नेतृत्व करता है। प्रमुख शक्तियों में नवीन परियोजना कार्यान्वयन, क्षमता निर्माण, क्षेत्र समर्थन, जागरूकता और वकालत शामिल हैं।

 132 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *