विधायक ने किया चार जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का शिलान्यास

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने 3 जनवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र के चार विभिन्न जगहों पर लगभग 47 लाख की लागत से बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास किया। मौके पर बड़ी संख्या में जगह-जगह गणमान्य जन के अलावा ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने 3 जनवरी की संध्या बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के असनापानी मस्जिद के समीप इबादत गाह परिसर में बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र का विधिवत नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यहां आंगनबाड़ी खुलने से आसपास के ग्रामीण महिलाओं को इससे काफी लाभ होगा। साथ ही वे विभिन्न विकास कार्य से अवगत होकर इससे जुड़ सकेंगे। उन्होंने इसके निर्माण की अवधि बताने से इनकार करते हुए कहा कि वे केवल शिलान्यास के लिए आए हैं।

इसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण करना और कराना विभागीय अधिकारियों तथा संवेदक का दायित्व है। वे चाहेंगे कि जितना जल्द से जल्द यहां आंगनबाड़ी बन जाए, जिससे सीधे तौर पर महिलाएं जुड़ सकेगी।

इस अवसर पर संबंधित आंगनवाड़ी कार्य के संवेदक सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग द्वारा यहां आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर 11 लाख 72 हजार की राशि आवंटित की है। इसका निर्माण कार्य वे स्थानीय युवकों के सहयोग से करेंगे।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि मथुरा यादव, ग्रामीण मोहम्मद निजाम अंसारी, इनामुल हक उर्फ गांधी, आलम रजा, हाजी समसुल हक, मोहम्मद मुस्तकीम, दीन मोहम्मद, मोहम्मद कादिर, अली हुसैन, मोहम्मद फारूक, कथारा पंचायत के मुखिया पूनम देवी, उप मुखिया प्रमोद चौहान, सेविका गुलाबुन निशा, आदि।

सहायिका लीला देवी के अलावा प्रतिमा देवी, उषा देवी, आरती देवी, रिंकी देवी, अंजू देवी, बेबी देवी, सीता देवी, शकीरा खातून, अमीना खातून, पवन देवी, रेखा देवी के अलावा दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

यहां बीते दिनों रेलवे कॉलोनी सामुदायिक भवन में सीसीएल द्वारा प्रदत्त सेनिटरी पैड मशीन को लेकर मुखिया पति सत्येंद्र दास तथा पंचायत समिति सदस्य निभा देवी तथा उसके पति के साथ मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय महिला बेबी देवी तथा सीता देवी द्वारा अवगत कराते हुए उक्त मशीन महिलाओं के सुपुर्द करने की गुहार लगायी गयी।

विधायक ने कहा कि उपजे विवाद की उन्हें जानकारी है। बावजूद इसके उक्त मशीन को वे दस दिन के भीतर पंचायत सचिवालय में लगवाने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व विधायक द्वारा झिरकी दरगाह मोहल्ला तथा यादव टोला में आंगनबाड़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मथुरा यादव, मोहम्मद जियारत, मोहम्मद शमसुद्दीन, मोहम्मद सरफराज, सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे। वहीं विधायक ने बांध बस्ती दूधमटिया हरिजन टोला में भी आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मथुरा यादव, संदीप कुमार यादव, नागेश्वर यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, मुखिया पति जगदीश सिंह, छात्रधारी यादव, विनोद, जितेंद्र सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर पुछे जाने पर कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी तथा झिरकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्या सलेहा खातून ने बताया कि उन्हें विधायक द्वारा शिलान्यास किए जाने की कोई सूचना नहीं दी गयी थी। इसे लेकर वे इस बात को विधायक से भेंट कर रखने का काम करेंगे।

 67 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *