ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ पुस्तकालय भवन मे 10 नवंबर को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने की। बैठक में बेरमो को जिला बनाने को लेकर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी।
बैठक में आगामी 21 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ज्ञापन बोकारो डीसी को सौंपने के लिए रणनीति बनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा द्वारा बताया गया कि आगामी 21 नवम्बर को बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। ज्ञात हो कि, समिति द्वारा कई वर्षो से बेरमो को जिला बनाने की मांग की जा रही है।
मौके पर महासचीव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि आगामी 6 दिसम्बर को बेरमो अनुमंडल को 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर महाजुटान अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में होना है। उम्मीद है कि यहां लगभग 51 हजार की संख्या मे महिला व पुरुष जुटेंगे।
समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक ने बताया कि बेरमो अनुमंडल सबसे पुराना अनुमंडल है। जो जिला बनने की सारी आहर्ताएं पूरी करता है। मगर इस ओर राजनीतिक दलों द्वारा समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नायक ने कहा कि अगर उसके बाद भी हमारी मांगे नहीं मांगी गई तो हम सब चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार हैं।
उक्त बैठक मे उपरोक्त के अलावा अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, राकेश कुमार, विमल जयसवाल, समाज सेवी नारायण प्रजापति सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
105 total views, 1 views today