एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित महतो मार्केट में 12 मार्च को आजाद क्लॉथ स्टोर का उद्घघाटन किया गया। उद्घघाटन क्षेत्र के समाजसेवी इलियास हुसैन ने विधिवत फीता काटकर किया।
आजाद क्लॉथ स्टोर के उद्घघाटन के अवसर पर समाजसेवी इलियास हुसैन ने कहा कि क्षेत्र के रहिवासियों को आकर्षक साड़ियां एवं सूट पीस इस प्रतिष्ठान में उपलब्ध कराई गई हैं।
वहीं संचालक मोहम्मद आजाद ने कहा कि प्रतिष्ठान में बेहतरीन क्वालिटी की साड़ियां एवं सूट पीस उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि यहां नये ट्रेंड और डिजाइन की साड़ियों के विस्तृत रेंज उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर आसिया खातून, मोहम्मद सजरूल, मंजय सिंह, नरेश महतो, उमेश महतो, त्रिपुरारी महतो, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इश्तियाक, छोटू, बंटी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today