विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। चतरो चट्टी थाना (Chatro Chatti Police station) के हद में नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ स्थित मुरपा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस छापामारी में बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। एक ओर जहां सारा देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी ओर गोमियां के अति संवेदनशील क्षेत्रों में 26 जनवरी को चलाये गए सर्च अभियान के दौरान झुमरा पहाड़ स्थित मुरपा के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री हाथ लगी। इस अभियान में सीआरपीएफ 26 एफ बटालियन के उप समादेष्टा पंकज मिश्रा, सहायक समादेष्टा मुन्नालाल, कमांडेंट शिबू मल्लिक एवं चतरोचट्टी थाना प्रभारी दल बल के साथ सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त रूप से इस अभियान में शामिल रहे। इस संबंध में गोमियां के सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि जनवरी में नक्सलियों की क्षेत्र में चहल कदमी बढ़ने की सूचना के बाद नक्सलियों के खुलफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों को भाकपा माओवादियों के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री और हथियार हाथ लगी है।
422 total views, 1 views today