एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर भूमिगत खदान प्रबंधन के साथ 17 मई को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने मजदूर समस्या को लेकर वार्ता की। नेतृत्व राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह कर रहे थे।
भूमिगत खदान प्रबंधन से संपन्न वार्ता में कहा गया कि पीआर से टीआर किए गए 197 मजदूरों का एरिया में गड़बड़ी का जिसका निष्पादन आज तक प्रबंधन करने में सफल नहीं हो पाया, जिससे मजदूरों में भारी आक्रोश है। कहा गया कि खदान के समीप कोई रेस्ट सेंटर नहीं है, जहां मजदूर धूप या बारिश में अपने आप को बचा सके। खदान में पीने का पानी भी ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं हो पाता है।
वार्ता के क्रम में राकोमसं क्षेत्रीय सचिव बरुण कुमार सिंह ने कहा कि पूरे कोल इंडिया में एरियर का शत प्रतिशत भुगतान हो चुका है, परंतु दुर्भाग्य है कि गोविंदपुर भूमिगत खदान के मजदूरों को आज भी एरियर का भुगतान नहीं हो पाया। प्रबंधन एरियर के गलतियों में सुधार करते हुए अभिलंब भुगतान करने की व्यवस्था करें।
इस अवसर पर राकोमसं गोबिंदपुर शाखा सचिव विकास सिंह ने कहा कि मजदूरो को बैठने के लिए खदान में कोई रेस्ट केंद्र की व्यवस्था नहीं है, जिससे वह धूप या बारिश से बच सके। इसलिए अविलंब रेस्ट सेंटर बनवाया जाए। शाखा अध्यक्ष राजकुमार साव ने कहा की खदान में पीने का पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है।
वार्ता में प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक अंजनी कुमार, माइंस इंचार्ज नंदकिशोर यादव एवं संगठन की ओर से अशोक कुमार ओझा, विनय प्रसाद, रंजीत मंडल, ललन केवट, लक्ष्मण राम, रामानी नंबर एक, अर्जुन राम, इतवारी रजक व् अन्य मजदूर उपस्थित थे।
यहां प्रबंधन द्वारा जल्द से जल्द बकाया एरियर को सुधार कर भुगतान करने का आश्वासन दिया। साथ हीं अन्य मांगों को भी जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही गयी।
111 total views, 1 views today